Etawah News: Martyred policemen remembered on Memorial Day
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: पुलिस शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में गुरुवार को विशेष परेड और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वर्ष भर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों की याद में एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह व पुलिस अधिकारियों, जनप्रतिनिधि ने शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित किए। परेड का आयोजन हुआ और बैंड ने शहीदों की याद में बिगुल बजाया। पुलिसकर्मियों ने परेड का प्रदर्शन किया और शहीदों के सम्मान में शस्त्र उल्टे किए।

एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर को संपूर्ण भारतवर्ष में प्रतिवर्ष शहीद दिवस परेड का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी हमने आज पुलिस लाइन में परेड ग्राउंड पर शहीद दिवस में परेड का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस पर हम सभी अपने शहीद साथियों को याद करते हैं और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी परिवार की तरह होते हैं। इनके सुख-दुख में हम सभी को एकजुट रहना चाहिए।