संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा 13 फरबरी2021 आज मौसम का मिजाज बदला हुआ था फरवरी माह में मानव सर्दी ने विदाई ले ली हो, वही अचानक आज घने कोहरे ने लोगों को अचंभित कर दिया राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर कई वाहन आपस में टकरा गए जिसमें 6 यात्री घायल हो गए इटावा जसवंत नगर के मध्य यह सभी दुर्घटनाए हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जिसमें कई को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया वहीं 4 लोगों की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें भर्ती किया गया दुर्घटनाग्रस्त होने वाले वाहनों में अधिकांश ट्रक थे तथा एक यात्री मिनी बस दो इटावा से मथुरा जा रही थी जिसमें लगभग 20 लोग सवार थे वह भी एक ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई लेकिन बस में सवार कोई भी हताहत नहीं हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों को पुलिस ने क्रेन मंगाकर सड़क से एक तरफ किया इससे जाम की स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका।
