Etawah News : नारायणी ट्रस्ट के संस्थापक मनीष यादव ‘पतरे’ ने जिला कोविड जेल को पंखे किये भेंट

मनोज कुमार राजौरिया :नारायणी ट्रस्ट के संस्थापक मनीष यादव ‘पतरे’ ने जिला कोविड जेल को पंखे भेंट किये ।नव निर्मित नारायणी ट्रस्ट के संस्थापक व युवा ह्रदय सम्राट मनीष यादव पतरे ने जिले पर जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई कोविड जेल में आये नए कैदियों के लिए, जेल अधीक्षक राज किशोर जी को 20 पंखे भेंट किये।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल में आने वाले नए कैदियों को पहले अस्थायी जेल में रखा जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से सरकार से अनुमति भी मिल चुकी है। सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद ही प्रशासन द्वारा अस्थाई जेलों में नए कैदियों को पहले 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया जाएगा। “नारायणी ट्रस्ट” ने आज नए आने वाले कैदियों के लिये जिला प्रशासन द्वारा बनायी गई कोविड19 जेल के लिये जेल प्रशासन को नारायणीट्रस्ट द्वारा जेल अधीक्षक श्री राजकिशोर जी को पंखे भेंट किये।
संस्थापक मनीष यादव भाजपा के एक सक्रिय नेता भी है उनसे पूछने पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए सता स्वार्थ नहीं बल्कि सेवा का माध्यम है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब दुनिया अपने को बचाने में लगी थी तब भाजपा का एक एक कार्यकर्ता समर्पण भाव से सेवाकार्यो के जरिये लोगों की सब तरह से मदद करने में लगा रहा है।




