मनोज कुमार राजौरिया : इटावा शहर क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान आवश्यक खाद्य वस्तुओं और सेवाओं की आड़ में अन्य दुकानें खोलने के मामले में डीएम के आदेश के बाद सोमवार को पुलिस व मजिस्ट्रेट अधिकारियों की टीमों ने सख्ती से इसका अनुपालन कराया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने डंडे बरसाकर लोगों को घरों तक भेजा साथ ही दुकानों को बंद कराया। इस दौरान जिन मोहल्लों में लापरवाही नजर आई वहां पुलिस ने गलियों में भी गश्त लगाई। साथ ही लोगों को चेतावनी दी कि अब यदि वे गैरजरूरी तरीके से सड़कों पर घूमते हुए मिले तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

डीएम जेबी सिंह के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट उपेंद्र कुमार मिश्रा, सीओ सिटी एसएन वैभव पाण्डेय, एसडीएम सदर सिद्धार्थ ने सबसे पहले नई मंडी का निरीक्षण किया और यहां भीड़ लगाए लोगों को चेतावनी देकर भगा दिया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पैदल गश्त करते हुए विजय नगर चौराहे से पचावली रोड पर स्थित सर्वेश कुशवाहा की विशाल इलेक्ट्रॉनिक नाम से संचालित दुकान खुली होने पर उसको सीज कराया। टीम ने शहर भर में घूम-घूम कर गैरजरूरी दुकानों को चिन्हित किया वहीं पुलिस ने भी सख्ती दिखाते हुए कड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी स्टेशन रोड नीतेश कुमार वशिष्ठ व एसआई धर्मेन्द्र सिंह ने स्टेशन रोड, नया शहर, बस स्टैण्ड रोड से तीन दुकान खुली होने पर दुकानदारों को पकड़ कर कोतवाली भेजा। डीएम जेबी सिंह ने दोपहर के समय खुद भी हालात का जायजा लिया। उन्होंने बैंक शाखा पर भीड़ लगने पर लोगों को चेतावनी दी। इसके अलावा आधा सैकड़ा वेबजह सड़कों पर वाहन लेकर घूम रहे दो पहिया व चार पहिया गाड़ियों की हवा निकालकर उन्हें सख्त चेतावनी दी।
उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के पालन को लेकर गंभीर रुख अपनाते हुए नगर क्षेत्र में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि हर दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक नगर क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश, डिप्टी कलेक्टर कंचन राम के साथ संबंधित पुलिस के अधिकारी सड़कों पर गश्त करेंगे। इस दौरान अनावश्यक घूमने वाले लोगों को हिदायत देने के बाद भी न सुधरने पर सुसंगत नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही आवश्यक वस्तुओं दूध, फल, सब्जी, किराने का सामान, खाद, बीज व दवा के अतिरिक्त अन्य दुकानें खुलने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।