Etawah News : स्थानीय संस्थाओं ने गांव व शहर में घर जाकर जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री

संवाददाता महेन्द बाबू : देश भर में वैश्विक महामारी कोरोना के होने से 21 दिन के लॉक डाउन में अब तक जिले की कई कार्यकारिणी एवं स्वयं संस्था तथा स्थानीय संस्थाओं द्वारा गरीब तबको को प्रतिदिन मदद जारी है इसी क्रम म आज जिले के विभिन्न शहरी ग्रामीण क्षेत्रो में राहत सामग्री वीरान कार्य किये गए। जिसमे डी एम के आदेश पर सभी संस्थाए बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। और अब
कम्युनिटी किचिन आज से सेण्ट मैरी और मैनपुरी फाटक के पास इटावा क्लब में प्रारम्भ हो गयी है, जिले के सभी आला अधिकारियों ने सभी जिले वासियो से विनम्र अनुरोध किया है कि सभी अपने अपने घरों में रहे, ओर टैब तक घर से कतई न निकले जब तक कि बाहर निकलना जरूरी न हो जाए, यदि आवश्यक परिस्थिति में आपको घर से बाहर निकलना ही हो तो आप पहले ई-पास जारी करे अन्यथा आप पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सकती है। ई-पास जारी करने का लिंक:-
http://164.100.68.164/UPePass2/Home.aspx
जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने राहत सामग्री बांटते हुए लोगों से इस बीमारी से कैसे बचें, के तरीके भी बताए। उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की।