Etawah News: के. के. कॉलेज इटावा के प्राचार्य डॉ० महेंद्र सिंह को कुलपति द्वारा किया गया सम्मानित
ब्यूरो संवाददाता
उत्तर प्रदेश उच्चतर सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा नियुक्त के०के० कॉलेज, इटावा, के नए प्राचार्य डॉ० महेंद्र सिंह को ब्रम्हानंद कॉलेज, कानपुर में आयोजित कार्यक्रम कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ० विवेक द्विवेदी जी, डॉ० शालिनी वेद जी, निदेशक लक्ष्मी देवी ललित कला अकैडमी, कानपुर व कॉलेज डेवलपमेंट कौंसिल के निदेशक डॉ आर. के. द्विवेदी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो अभी हाल में ही आयोग द्वारा लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के उपरांत डॉ महेंद्र सिंह को महाविद्यालय में नए प्राचार्य नियुक्त किया गया है। डॉ महेंद्र सिंह ने लखनऊ विश्विद्यालय, लखनऊ से भौतिकी विषय में, एम. एस. सी. व पी. एच. डी. की है और कानपुर में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत थे। उनके कई शोध पत्र देश व विदेश के प्रतिष्ठित जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं।