Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: जसवंतनगर ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव व उनकी पत्नी डॉअंजली यादव सहित ब्लॉक क्षेत्र से 11 बीडीसी निर्विरोध निर्वाचित

संवादददाता आशीष कुमार
इटावा।जसवंतनगर मैं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव चिन्ह आवंटन और नाम वापसी के अंतिम दिन वीडीसी से वर्तमान ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी और उनकी पत्नी डॉ, अंजली यादव सहित 11 सदस्य निर्विरोध ग्राम कोकाबली वार्ड संख्या 65 से निवर्तमान ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव
जुगौरा वार्ड 66 से डॉ.अंजली यादव भीखनपुर वार्ड 68 से मोंटी के पिता पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ.बृजेश चंद यादव झलोखर वार्ड संख्या 80 से मोटी माता श्री संतोष यादव व कोकावली वार्ड से निवर्तमान प्रधान राजपाल सिंह यादव सहित द्वारा परिवार से 5 बीडीसी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए माना जा रहा है एक परिवार से 5 बीडीसी सदस्य निर्विरोध चुने जाने से ब्लॉक प्रमुख जुगौरा परिवार में वापसी के संकेत हैं।