Etawah News: Indian Institute of Yoga, Etawah did yoga at Sai Utsav Garden
संवाददाता: महेश कुमार
इटावा: आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर हमेशा की तरह भारतीय योग संस्थान की इटावा शाखा द्वारा श्री साईं उत्सव गार्डन इटावा के विशाल हरियाली युक्त गार्डन में कोरोना के कारण उचित दूरी का पूर्णतः पालन करते हुए इटावा सदर की लोकप्रिय विधायिका आदरणीय सरिता भदौरिया जी व भा. ज. पा. प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉ. रमाकांत शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थित में भारतीय योग संस्थान इटावा जिला प्रधान डॉ.श्री कांत के कुशल दिशा निर्देशन में उपस्थित सभी सम्मानित योग साधकों ने योग किया।

जिसमें स्थानीय लोगों ने योग कर निरोग रहने का संकल्प भी लिया। भाजपा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि योग से मनुष्य का तन और मन स्वस्थ होता है। व्यक्ति यदि नियमित योग करें तो उनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हो सकती है।

इस अवसर पर नीमा इटावा अध्यक्ष डाॅ.उमेश भटेले जी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.जे.के.तिवारी जी, डा.राजीव त्रिपाठी जी, के.के.डी.सी.अध्यक्ष श्री विजय शंकर वर्मा जी, डा.वी. के.मिश्रा जी,राकेश बाबू, पी.एन. वर्मा , श्रीमती कुसुम मिश्रा, श्रीमती बिन्दु मती, श्रीमती रुचि मेहरोत्रा,सुश्री डा. सुचित्रा वर्मा, श्रीमती बेबी वर्मा,कु.वासु दीक्षित सहित कई योग साधकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।