Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए शहर बना छावनी, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

ब्यूरो संवाददाता 

इटावा: लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर सरकार के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर सोमवार को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन के चलते जिला व पुलिस प्रशासन के साथ आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा इटावा जंक्शन के साथ अन्य रेलवे स्टेशनों व रेलवे क्रॉसिंग पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। रविवार को एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ इटावा जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आंदोलन के चलते जीआरपी व आरपीएफ दिशा निर्देश भी दिए।

एसएसपी डा.बृजेश कुमार सिंह ने रविवार को पुलिस अफसरों के साथ स्वंय इटावा और भरथना रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का जायजा लिया। और सोमवार को किसानों के प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन पर कानून व्यवस्था बनाये रखने की रणनीति बनायी। एसएसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी हाल में रेल रोको आंदोलन के कारण रेलवे संचालन में कोई भी व्यवधान उत्पन्न न हो। साथ ही आम जनता से समन्वय स्थापित कर एवं उनको पूर्ण विश्वास में लेकर शांतिपूर्वक एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Etawah News: In view of the rail roko movement of United Kisan Morcha, the city became a cantonment, police deployed everywhere

जिला व पुलिस प्रशासन किसी भी कीमत पर रेल यातायात को अवरुद्ध नहीं होने देना चाहता है। इसी के चलते सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विशेष तैयारी भी की गई है और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इटावा जंक्शन के प्लेटफार्म व बाहरी परिसर के अलाबा रामनगर फाटक, सेंट मैरी इंटर कॉलेज के पास, अंडर ब्रिज के ऊपर सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश बहादुर सिंह व सीओ सिटी दरवेश कुमार, सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर उप जिला मजिस्ट्रेट जसवंतनगर, इकदिल रेलवे स्टेशन पर एसडीएम सदर, जसवंत नगर व बलरई रेलवे स्टेशन पर एसडीएम जसवंतनगर, भरथना व साम्हो रेलवे स्टेशन पर एसडीएम भरथना, सैफई व बैदपुरा रेलवे स्टेशन पर एसडीएम सैफई, उदी रेलवे स्टेशन पर एसडीएम जसवंतनगर, शास्त्री चौराहा पर नगर मजिस्ट्रेट, अंबेडकर चौराहा, डीएम चौराहा, एसएसपी चौराहा, आईटीआई चौराहा पर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक, टोल प्लाजा अनंतराम पर तहसीलदार भरथना तथा कठफोरी टोल प्लाजा पर एसडीएम जसवंतनगर को बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ क्षेत्र के सीओ की भी ड्यूटी लगाई गई है।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स