Etawah News: In view of the harsh winter, the parents association demanded the closure of the school
ब्यूरो संवाददाता
इटावा :सर्दी और कोहरे को देखते हुए जिला अभिभावक संघ ने विद्यालयों में अवकाश घोषित किए जाने की मांग की है। साथ ही सपा नेता ने भी इस बात की मांग उठाई है। संघ ने डीआईओएस से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है।
गौर तलब है कि सूबे में 25 दिसंबर से कोहरा गिरना शुरू हो गया है और तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन जिला इटावा में अभी कक्षा एक से बारह तक के अभी विद्यालय विधिवत खुले हुए है। ठंड के चलते काफी दिक्कतें छात्रों को हो रही है। अभिभावक संघ और सपा नेता उदय भान सिंह ने कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के विद्यालयों को सर्दी और कोहरे के कारण बंद किए जाने की मांग की है। इस संबंध में अभिभावक संघ की ओर से एक पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा को दिया गया है।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष संजय सक्सेना तथा उपाध्यक्ष डॉ आशीष दीक्षित जनपदीय मातृ सघ की अध्यक्ष नीतू सिंह ने कहा है कि इस समय सर्दी और सुबह घना कोहरा छाया रहता। इस कोहरे के कारण छात्र छात्राओं के दुर्घटना का शिकार होने की आशंका भी बनी रहती है। छात्र-छात्राओं की सेहत को देखते हुए विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा 12 तक की कक्षाओं का अवकाश घोषित किया जाए। जिससे छात्र-छात्राएं घर पर ही पढ़ाई कर सकें और विद्यालय आने जाने की तकलीफ और खतरे से बच सकें। वहीं उदय भान ने भी जिलाधिकारी अवनीश राय को पत्र के माध्यम से भीषण सर्दी को देखते हुए एक से बारह तक विद्यालय में अवकाश की मांग की है।