Etawah News: तीन ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की भूमि से अवैध कब्जे हटवाए जाने से भूमाफियाओं में मचा हड़कंप।

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर के स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा तीन ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की भूमि से अवैध कब्जे हटवाए जाने से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया। विदित हो कि क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की भूमि पर स्थानीय भू माफियाओं की नजर है और अवैध रूप से कब्जे कर रखे हैं। सुबह जैसे ही तहसील प्रशासन द्वारा गठित की गई टीम ने कब्जा हटाओ अभियान चलाया तो भू माफियाओं में हड़कंप मच गया और कुछ अन्य अवैध कब्जेदार भी प्रशासन के आगे बौने साबित हो गए। प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की एक न चली और मौका पाकर खिसक लिए।
शासन के निर्देशानुसार तहसीलदार श्रीराम यादव के निर्देशन में नायब तहसीलदार अविनाश चौधरी के नेतृत्व में लेखपाल राजेश यादव व अनूप यादव सहित बनाई गई टीम ने बिचपुरी खेड़ा से सैदपुर गांव की ओर 30 साल से चली आ रही अवैध कब्जे वाली 600 मीटर लंबी चकरोड़ को मुक्त कराया और निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। इसके बाद इसी टीम ने जारी खेड़ा गांव पहुंचकर खाद के गड्ढे, पीली मिट्टी स्थल, महिला शौचालय, मंगल दल, खेल मैदान व तालाब पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया।बनकटी गांव में पहुंची इसी टीम ने 35 साल से अवैध रूप से कब्जा की गई डेढ़ किलोमीटर लम्बी चक रोड़ को कब्जे से मुक्त करा कर सुरक्षित किया जिस पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधानों सहित पुलिस बल भी मौजूद रहा।