Etawah News: ऑपरेशन “दस्तक अभियान” के तहत अवैध असलाह तस्कर गिरफ्तार

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आगामी लोकसभा उपचुनाव के दृष्टिगत जनपद में अपराधिक गतिविधि रोकने के क्रम में इटावा पुलिस के विशेष अभियान ऑपरेशन दस्तक के अंतर्गत अवैध असलाह की तस्करी करने वाले 1 अभियुक्त अभियुक्त सूरजलाल उर्फ सुशील यादव निवासी कोटिया चिला जुगराजपुर थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को एक डबल बैरल बंदूक फैक्ट्री मेड एक अवैध अधिया 315 बोर एवं 8 अवैध तमंचा 315 बोर सहित जनपद इटावा में चौधरी पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त सूरजलाल ने बताया कि ये असलाह मैं मैनपुरी से लेकर आया हूं जिन्हें प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ऊंची कीमत पर बेंचता हूं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एस ओ जी मय सर्विलांस टीम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भूपेंद्र राठी एम अन्य स्टाफ प्रमुख रहे। गौर तलब है कि, इस विशेष ऑपरेशन दस्तक अभियान के तहत पुलिस अपराधियों के घरों पर लगातार दस्तक (दबिश) दे रही है।