Etawah News: अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: विधानसभा चुनाव-2022 को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिले में अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए इटावा पुलिस का धरपकड़ अभियान तेजी से जारी है। रविवार रात पछायगांव पुलिस ने क्षेत्र में संचालित एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए संचालक समेत दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस दौरान अवैध फैक्ट्री से पुलिस को भारी मात्रा में बने व अधबने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ उन्हें बनाने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं। चुनाव को देखते हुए इटावा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।
सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने पछायगांव में पकड़ी गई अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार की रात थानाध्यक्ष पछायगांव बेचन कुमार सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि वेला से बाल्मीकि आश्रम जाने वाले रास्ते पर स्थित एक खण्डंर मे झाड़ियों में कुछ व्यक्ति अवैध रुप से असलहों की मरम्मत व नए अवैध असलहा बनाने का काम कर रहे है।
पछायगांव पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए स्थान पर पहुंचकर अर्धनिर्मित खंडहर में दो लोगों को रंगे हाथों अवैध असलहा तैयार करते हुए दबोच लिया। पुलिस टीम ने खंडहर से आठ निर्मित तमंचा, दो अर्धनिर्मित समेत कुल 20 जिन्दा कारतूस 315/12/0.38 बोर व 12 खोखा कारतूस के साथ अवैध असलहा बनाने के उपरकरणों बरामद किए। पूछताछ में इन लोगों ने अपने नाम लालू उर्फ रियाजुद्दीन निवासी मुहल्ला गुलियात इकदिल व दूसरा मुन्नेश सिंह निवासी जोधपुरा इकदिल बताया।