Etawah News : गृह कलेश के चलते पति ने पत्नि पर किया कुल्हाड़ी से हमला
मनोज कुमार इटावा। सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित पचराहा के पास एक युवक ने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर कुल्हाड़ी से कई वार करके लहूलुहान कर दिया, और हमलावर पति ने हाथ मे कुल्हाड़ी ले कर स्वय को पुलिस के हवाले किया।
तत्काल घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर उसके रिश्तदारों की मदद से महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ पर महिला का खून अधिक बह जाने के कारण उसको जिलाअस्पताल से प्राथमिक उपचार देकर उसे सैफ़ई पीजीआई रेफर कर दिया गया।
मानिकपुर बिसु के रहने वाले चंद्रशेखर की पत्नि विनीत (उम्र29) का तीन महीने पहले अपने पति से झगड़ा हुआ था जिसके बाद चंद्रशेखर ने अपने ही घर में आग लगा दी थी इसके बाद विनीता शहर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के पड़ोस में किराए पर कमरा लेकर रहने लगे थी और घरों में काम करके गुजारा कर रही थी इस बात से चंद्रशेखर काफी नाराज रहता था गुरुवार की शाम करीब 6 बजे विनीता घरों में काम करके अपने घर पर पचराहा से कुंज की ओर पैदल जा रही थी उसी समय पीछे से चंद्रशेखर ने अपनी पत्नी विनीता पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।
पारिवारिक झगड़े में पति ने पत्नि पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था,और वह स्वयं कोतवाली आ गया। उसको हिरासत में ले लिया गया है, घटना की सूचना महिला के मायके वालों को दे दी गयी है। महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।