Etawah News: Health Department is silent, the process of death due to dengue is not stopping.
आशीष कुमार
इटावा: जसवंत नगर विकास खंड क्षेत्र के कुंजपुर गांव में विचित्र बुखार से एक 19वर्षीय बालक की मृत्यु हो हुई, विवरण के अनुसार जसवंत नगर क्षेत्र के 19वर्षीय शिवम पुत्र स्व. दिनेश चंद्र सविता पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। जिसका उपचार नगर के चिकित्सक के यहां से चल रहा था। तभी शिवम के रिश्तेदार उपचार के लिए शिकोहाबाद फिरोजाबाद ले गए जहां बीती रात अचानक पेट में दर्द हुआ तो उसे आना फानन में आगरा के किसी निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। क्यों स्वास्थ्य विभाग इस बात से सबक नहीं ले रहा कि डेंगू से अब तक लगभग 150 लोगों की मौत का आंकड़ा पार कर लिया है फिर भी स्वास्थ्य विभाग घोड़े बेच कर सो रहा है ना ही आज तक कोई इंतजाम किया गया है।