Etawah News: सरकारे बदलती रही लेकिन नही मिली आज तक गाँव तक सड़क

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा/लवेदी: सरकार दर सरकार गोविंद बल्लभ पंत से लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार, इटावा जिले के लवेदी थाना क्षेत्र के नगला फतेह को एक अदद पांच सौ मीटर का संपर्क मार्ग नही उपलब्ध करा सकी। विकास का दावा करने वाली योगी सरकार में इटावा जिले के लवेदी इलाके के नगला फतेह गॉव में सड़क मार्ग का निर्माण नही हुआ है। इस गांव में आजादी के सात दशक गुजर जाने के बावजूद सड़कें बेहाल हैं। लोगों का कहना है कि चुनाव आते ही नेताओं का आना-जाना शुरू हो जाता है और साथ ही आश्वासन का दौर भी।
नतीजे के तौर पर गॉव वाले 65 साल की बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए चारपाई पर रख कर ले गए । इसे विडंबना नहीं तो और क्या कहा जाएगा। गांव के लोगों ने बताया कि बारिश के समय में खेतो की मेड से गुजरना बेहद मुश्किल होता है. बारिश के दिनों में गांव तक का आवागमन बंद हो जाता है। वहीं पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है, जिसके चलते लोग हाथों में जूते, चप्पल लेकर लगभग पांच सौ मीटर लंबी यात्रा खेतों की मेड से करते है। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना तब करना पड़ता है, जब गांव में कोई बीमार पड़ता है।