Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: होलसेल व्यापारी की दुकान में चौथी बार नकब लगाकर हुई चोरी की घटना

क्षेत्रीय संवाददाता
जसवंतनगर/इटावा: नगर के व्यापारी नेता की दुकान से चौथी बार नकब लगाकर चोरी हुई जिसमें चोर 10 रूपए वाले 40 हजार रूपए के सिक्के समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी किराने की होलसेल की दुकान होम गंज मंडी में है जिसमें तीन बार पहले भी चोरी हो चुकी है।
बीती रात अज्ञात चोरों ने फिर से नकब लगा दिया। सुबह 4 बजे जब उन्हें जानकारी हुई तो देखा कि दुकान में रखे ₹10 वाले 40 हजार रूपए के सिक्के और 10 हजार रूपए का तंबाकू इत्यादि सामान चोरी हो चुका था। व्यापारी नेता ने पुलिस को तहरीर देकर घटना का खुलासा करने की मांग की है।