Etawah News: कार हादसे में पुरुष समेत पांच महिलाये घायल

संवाददाता महेश कुमार
इटावा : फिरोजाबाद से बेटी की चौथी चलाकर वापस इटावा लौट रहा एक परिवार नेशनल हाइवे जसवंतनगर के भांवलपुर के पास पर गाय को बचाने में दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में कार सवार एक पुरुष समेत परिवार की पांच महिलाओं घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लाइनपार क्षेत्र के भरथना चौराहा के रहने वाले सत्यप्रकाश झा गुरुवार को अपनी बेटी सोनाली की चौथी चलाने फिरोजाबाद उसकी ससुराल गए थे। उनके साथ परिवार की महिलाएं व बच्चे भी थे। देर रात बेटी की विदा कराकर जब पूरा परिवार वापस इटावा लौट रहा था तभी रात करीब आठ बजे जसवंतनगर नेशनल हाइवे-2 पर भांवलपुर गांव के सामने हाइवे पर गाय आ जाने से उससे बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
जिससे कार में सवार सौरभ पुत्र अवधेश कुमार (36), चन्द्रप्रभा पत्नी प्रतीक कुमार, नम्रता पत्नी लक्ष्मीकांत, वंदना पत्नी सौरभ कुमार व आकांक्षा पुत्री मिथलेश कुमारी निवासीगण भरथना चौराहा फ्रेंड्स कालोनी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों की देकरेख में उनका उपचार जारी है। जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गए।