रिषीपाल सिंह इटावा । जिले का एक मात्र ई-स्टाम्प कलैक्शन इफ्तिखार मिर्जा के यहां शुभारम्भ किया गया, ई-स्टाम्प को ऑनलाइन किसी भी कीमत का एक बार मे ही स्टोर से लिया जा सकता है, जिससे स्टाम्प में होने वाली जालसाजी को नियंत्रित किया जाना है।

प्राधिकृत संग्रह केन्द्र इफ्तिखार मिर्जा से किसी भी कीमत का ई-स्टाम्प लिया जा सकता है
इटावा शासन से नामित स्टाॅक होल्डिंग काॅर्पाेरेशन आॅफ इण्डिया लि0 द्वारा अथाॅराइज्ड जनपद का एक मात्र ई-स्टाम्प कलेक्शन सेन्टर इफ्तिखार मिर्जा को नामित किया गया है। इफ्तिखार मिर्जा से पहला ई-स्टाम्प रामसेवक शर्मा ने अपनी पत्नी रुकमणि के नाम एक लाख रुपये का क्रय करते हुए शुभारम्भ किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन से नामित स्टाॅक होल्डिंग काॅर्पाेरेशन आॅफ इण्डिया लि0 द्वारा पूरे प्रदेश में 79 स्टाम्प बिक्रेताओं को ई-स्टाम्प कलैक्शन हेतु अधिकृत किया है, जिसमें इटावा में केवल इफ्तिखार मिर्जा को ई-स्टाम्प विक्रय हेतु प्राधिकृत किया है, जिनके यहां से किसी भी कीमत का ई-स्टाम्प लिया जा सकता है। ई-स्टाम्प कलेक्शन सेन्टर का पहला स्टाम्प इफ्तिखार मिर्जा द्वारा निकालने के बाद तहसील परिसर हेतु उप निबन्धक स्टाम्प/सहायक आयुक्त स्टाम्प श्री अरुण कुमार गुप्ता द्वारा इसका विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक संघ के प्रदेश महामन्त्री विकास सक्सेना एवं आर्गनाइजर श्री अमरीश सक्सेना व श्री अंशुमन कुदेशिया व मुहम्मद नसीब महामन्त्री जिला इकाई इटावा सदर दस्तावेज लेखकों एवं जिला महामन्त्री अंकित कुमार व बृजमोहन लाल उपस्थित रहे। स्टॉक होल्डिंग कंपनी के एरिया मैनेजर वरुण धवन भी मौजूद थे।