Etawah News: उधारी के 20रु के लेनदेन में मारपीट, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: दबंगों के खिलाफ योगी सरकार ने भले ही बड़ा अभियान चला रखा हो लेकिन इसके बावजूद भी जनपद में दबंग पुलिस को चुनौती देते हुए नजर आ रहे है। दबंगों ने महज 20 रुपए के लेनदेन के विवाद को लेकर के एक कार चलाने वाले चालक को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोतीगंज मुहाले का एक सनसनीखेज मामला सामने आया जिसमे उधारी के मात्र 20 रुपए के लेन देन में दबंगों ने गरीब वाहन चालक को पीटकर रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया जिसकी राजधानी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दबंगों के खिलाफ भरथना थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस दबंगों की तलाश में जुटी हुई।
बताते चलें सात दबंग जब सलीम नाम के शख्स को लाठी-डंडों के साथ में बुरी तरह पीट रहे थे, उस समय रेलवे लाइन का किनारा था जहां दबंग उसे रेलवे लाइन के किनारे पीटते हुए पहुंचे। सभी दबंग लाठी-डंडों से सलीम को पीटते रहे थे। तभी इसी बीच राजधानी एक्सप्रेस रेल गाड़ी आ गई, युवक जब तक वह उठकर कुछ समझ पता था। तब तक राजधानी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सलीम का शव करीब 100 मीटर के दायरे में इधर-उधर बिखर गया। आज सुबह सलीम का एक हाथ और सिर घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ।
फिलहाल पुलिस ने सभी सातों दबंगों के खिलाफ भरथना थाने में 147, 323 और 306 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और सभी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है। लेकिन पोस्टमार्टम हाउस पर सलीम के भाई ने जिस तरह से अपना दर्द बयान किया उसको देख करके यह कहा जा सकता है कि पुलिस कहीं न कहीं पीड़ित की मदद के लिए आगे नहीं आ रही है। पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश में जुटी हुई है।