Etawah News: बसरेहर सहकारी संघ पर नही खरीद रहे किसानों का गेंहू

संवाददाता रिषीपाल सिंह
बसरेहर स्थानीय कस्बा बसरेहर स्थित सहकारी संघ गेहूं खरीद केंद्र पर लगभग 8 दिन से आसपास के किसान गेहूं की ट्रैक्टर ट्राली लेकर खड़े हैं सहकारी संघ बसरेहर के कर्मचारियों का कहना है बारदाना ना होने के कारण खरीद नहीं की जा सकती है जब तक बारदाना उपलब्ध नहीं होगा तब तक खरीद नामुमकिन है किसान चमनपुरा निवासी उदयवीर सिंह ने बताया कि मैं दिनांक 8 तारीख से लेकर आज तक सहकारी संघ बसरेहर गेहूं खरीद केंद्र पर बैठा हुआ हूं वहीं दूसरे किसान श्याम सुंदर ने बताया लगभग 4 दिन से मैं अपने घर से राशन मंगवा कर यहीं पर बैठा हूं वही सोनू ने बताया दिनांक 6 जून से आज तक मैं सहकारी संघ बसरेहर पर गेहूं बेचने के लिए खड़ा हूं लेकिन मेरी कोई सुनवाई आज तक नहीं हुई सुरेंद्र कुमार सिंह पत्ता पुरा निवासी का कहना है लगभग 1 सप्ताह आज होने को आया है लेकिन सहकारी संघ बसरेहर पर किसी न किसी तरीके का बहाना बनाकर बे वजह से मेरी ट्रैक्टर ट्राली नहीं तोली जा रही है किसानों ने जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मांग की अगर कल दिनांक 12 जून तक मेरा गेहूं नहीं तोला जाता है तो मैं सहकारी संघ बसरेहर पर बैठकर धरना देने को मजबूर हूं हो जाऊंगा अतः जिला प्रशासन से मेरा अनुरोध है की तत्काल व्यवस्था कर किसानों के साथ न्याय तत्काल किया जाए वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामकुमार सविता ने जनपद इटावा में सरकारी खरीद केंद्रों पर की जा रही धांधलियों पर भी रोक लगाए जाने की मांग की तथा समय अवधि के अंतर्गत किसानों का गेहूं तत्काल खरीदा जाए अन्यथा किसानों का सहयोग करते हुए किसानों के आंदोलन में कांग्रेश भी हिस्सेदारी निभाएगी।