Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: शोषित वंचित व पीड़ित शिक्षकों ने डी.आई.ओ.एस. कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन

ब्यूरो संवाददाता

इटावा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जनपद के शिक्षकों को न्याय दिलाने को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आज प्रातः 11 बजे से ४ बजे तक अनिश्चित कालीन  धरना/अनशन को जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ हुई सकारात्मक वार्ता एवं शीघ्र निस्तारण के आश्वासन दिये जाने के बाद अगले सप्ताह तक के लिए स्थगित किया गया।

Etawah News: शोषित वंचित व पीड़ित शिक्षकों ने डी.आई.ओ.एस. कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन

प्रांतीय संयोजक संरक्षण समिति श्रीनारायण दुबे ने पीड़ित शिक्षकों की समस्याओं को सुनकर उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि विभाग में  व्याप्त  भ्रष्टाचार से साथियों को निजात दिलाने एवं विभाग की रीति नीति को सुधारे जाने तक अंतिम साँस तक संघर्ष जारी रहेगा। प्रदेशीय मंत्री अरुण कुमार दुबे ने कहा कि  कि 2018, 2019, 2020 एवं 2022 का यात्रा भत्ता बिल एवं  गत वर्षों का बोर्ड पारिश्रमिक शिक्षकों का अविलम्ब दिलाया जाए साथ ही प्रबन्धकों की मनमानी पर अंकुश लगे।

प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने कहा कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक व प्रधानाचार्य प्रबंधकों से अत्यन्त ही भयभीत हैं सभी आतंक के साए में जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं इस पर तत्काल अंकुश लगे। जिला मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने शिक्षकों के सभी साथियों के बोर्ड पारिश्रमिक,  लंबित एरियर्स के शीघ्र भुगतान कराये जाये, एन.पी.एस.पासबुक अपडेट कराकर सभी को उपलब्ध कराई जाए एवं  वरिष्ठता सूची के शीघ्र प्रकाशन कराकर पदोंन्नति प्रेषित कराई जाए  एवं प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में हर हाल में शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन नियमित रूप से दिलाए जाने  की जिला संगठन की पुनः मांग दोहराई गयी।

Etawah News: शोषित वंचित व पीड़ित शिक्षकों ने डी.आई.ओ.एस. कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन

प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री अनिल तोमर ने कहा कि  जनपद के सर्वोदय इंटर कॉलेज लौंगपुर  में वर्तमान शैक्षिक सत्र के 2 माह बीत जाने के बाद भी आज तक कोई प्रधानाचार्य नियुक्त नहीं हो पाया जिससे विद्यालय कार्य प्रभावित हो रहा हैं, दूसरी तरफ ज्ञान चंद्र जैन वैद्य इंटर कॉलेज इकदिल, बी.एस.टी. बलरई, आर्य श्यामा बालिका इंटर कॉलेज भरथना एवं संत बिनोवा भावे इंटर कॉलेज झिंदुआ जैसे विद्यालय में  वित्तविहीन एवं सवित्त के अलग – अलग दो-दो प्रधानाचार्यो की व्यवस्था पर प्रशासन  शीघ्र अंकुश लगाये जो अति आवश्यक है।

जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान ने पीड़ित शिक्षकों के सभी बिंदुओं को समाहित कर उनको निस्तारित कराने के उद्देश्य से  अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी दशा में शिक्षकों व विद्यार्थियो का किसी भी कीमत पर शोषण नहीं होने दिया जायेगा। विद्यालय, शिक्षक एवं छात्र हित में समान रूप से जनपद में भय मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, सभी के लिए समान शैक्षिक वातावरण विद्यालयों में बनाने एवं शोषित पीड़ित, वंचितों को न्याय दिलाने के लिए जिला संगठन सदैव संघर्ष करने को तैयार हैं। आज के धरना में साथियों को प्रधानाचार्य राजेश सिंह, अनिमेष वर्मा, मनोरमा देवी, अवधेश मिश्रा, हरीन्द्र प्रसाद, आशुतोष बघेल, संजय शर्मा, सूर्यकांत आदि ने भी संबोधित किया।

इस धरना को सफल बनाने में  दलवीर सिंह,  धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार, सुधीर दुबे, सुनील कुमार, ज्योति शुक्ला,  चंद्रकांती त्रिपाठी, पूजा, दीपक कुमार, नंद कुमार, रमेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, अनंत अवस्थी, राजीव दुबे, सोमेश शर्मा, रमेश गौतम, सूर्यकांत, धर्मेंद्र कुमार, रामनरेश यादव, अजय गुप्ता, नीरज, विनीत दीक्षित, नफीस बेग, कलीमुल्ला, अवनीश यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक मनोज कुमार त्रिपाठी, विशेष आमंत्रित सदस्य भानु अवस्थी, रमेश बाबू, रजनीश कुमार, जय कुमार  सहित अन्य  अनगिनत शिक्षक साथियों एवं शिक्षिका बहनों की उपस्थित रही।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स