Etawah News: Etawah's daughter Netra won silver medal in roller-skating open national championship.
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : महाराष्ट्र के पुणे में तीन दिवसीय रोलर स्केटिंग ओपन नेशनल चैंपियनशिप में रोलर डर्बी में इटावा की नेत्रा ने दूसरा स्थान हासिल करके जनपद के साथ साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। नेत्रा इटावा शहर की रहने वाली है। नेत्रा की टीम में दो अन्य सहयोगी उनकी टीम में शामिल रही।
प्रथम स्थान महाराष्ट्र की टीम ने हासिल किया है। नेत्रा भदौरिया राज्यस्तरीय और अंतराष्ट्रीय रोलर स्केटिंग में प्रतिभाग कर चुकी है। जिसमें कई प्रतियोगिता में पुरुस्कार हासिल किए है।
इटावा से नेत्रा ने उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग किया था। नेत्रा के पिता नरेश भदौरिया प्राइमरी स्कूल में अध्यापक के पद हैं और उनकी मां अर्चना, नेत्रा की कोच है और रोलर डर्बी में नेशनल रैफरी भी है।
