Etawah News : इटावा ग्रामीण एसपी श्री ओमवीर सिंह ने किया जिले के ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण, जनपद वासियों से की अपील

संवाददाता दिलीप कुमार : इटावा ग्रामीण एसपी ओमवीर सिंह द्वारा कोरोना वायरस के चलते ग्रामीण क्षेत्र में घूमकर लॉकडाउन का जायजा लिया गया एवं ग्रामीण जनता से कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव हेतु लॉकडाउन के निर्देशों के पालन करने के साथ कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन करने की अपील की गई।
साथ ही साथ जिले की ग्रामीण आवाम को उन्होंने एक बार फिर से बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही नही बरती जाएगी जिसके लिए हम सभी को पूर्ण लॉक डाउन का पालन करना है किसी भी अनावश्यक परिस्थिति में हमे घर से बाहर नहीं आना है, साथ साथ उन्होंने बताया कि
जिले के सभी ग्रामीणों को राशन की सुविधाएं मुहैया करा दी गयी है यदि इस के बाद भी किसी आवश्यक राशन सामग्री और दवा इत्यादि की आवश्यक्ता हो तो आप प्रशासन को अवगत कराएं, ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध प्रशासन आपकी पूर्ण सहायता में तत्पर है।