Etawah news: इटावा रेलवे स्टेशन को मिला ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में प्रदेश का दूसरा स्थान

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रयागराज मंडल में इटावा जंक्शन को द्वितीय पुरस्कार मिला है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 7628 के डब्ल्यू एच ऊर्जा की बचत के साथ लगभग 70 हजार रुपये की भी बचत हुई है। यूपी नेडा के लखनऊ में स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित ऊर्जा संरक्षण सप्ताह आयोजित किया गया था। इस दौरान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार भी प्रदान किया गया। यह पुरस्कार वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर प्रयागराज एसके सिंह ने प्राप्त किया। इटावा जंक्शन को द्वितीय पुरस्कार मिलने पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने हर्ष जताया है।
वाणिज्यिक भवन 20 से 100 किलोवाट श्रेणी में इटावा जंक्शन का कुल संयोजित भार 50 किलो वॉट है। इस स्टेशन पर विगत वर्ष की तुलना में वर्ष 2020-21 में लगभग 7628 के डब्ल्यू एच ऊर्जा की बचत की गई है। वर्ष 2019 में इटावा जंक्शन पर पर 50 किलोवाट पीक क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र पीपीपी मोड पर स्थापित किया गया था। इसकी स्थापना एवं अनुरक्षण करने में रेल राजस्व का कोई व्यय नहीं हो रहा है। इसके अतिरिक्त ऊर्जा संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन पर एलईडी लाइट फिटिंग तथा ऊर्जा दक्ष पंखे लगाकर के ऊर्जा की बचत की जा रही है। जंक्शन पर लगभग 450 एलईडी लाइटें और 90 से ज्यादा पंखे इसी सौर ऊर्जा संयंत्र से संचालित हो रहे हैं।