Etawah News: ऑन लाइन फ्रॉड करने वालो पर इटावा पुलिस का चला चाबुक

संवाददाता : महेश कुमार
इटावा : जनपद इटावा में साइबर फ्रॉड के रोकथाम के संबंध में कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा जारी किए गए निर्देशों के क्रमानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध तथा क्षेत्राधिकारी नगर/अपराध के मार्गदर्शन में साइबर सेल द्वारा साइबर फ्रॉड के माध्यम से पीड़ित व्यक्ति के बैंक खाते से निकाले गए ₹85000 को तत्काल कार्रवाई करते हुए शत प्रतिशत वापस कराए गए।
दिनांक 9-12-2021 को प्रार्थी अजब सिंह पुत्र स्वर्गीय लटूरी लाल निवासी ग्राम ज्ञानपुरा खड़कोली थाना बसरेहर द्वारा अपने साथ बैंक खाते से हुए ₹85000 के साइबर फ्रॉड के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया ।जिसके संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा महोदय द्वारा साइबर सेल इटावा को घटना का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर साइबर सेल इटावा द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य संकलन किए गए एवं बैंक अधिकारी /पेमेंट गेटवे के नोडल अधिकारी इत्यादि से वार्ता कर प्रार्थी के पूरे के पूरे ₹ 85,000 दिनांक 22-12-2021 को वापस कराने का प्रयास किया गया जिसमें शत प्रतिशत सफलता हासिल हुई। इसी क्रम में शकुंतला नगर निवासी दीपक यादव के ₹8000 गोपाल कुंज कॉलोनी निवासी सुबोध कुमार के ₹16000 में से ₹ 6100 भी वापस कराए गए।अपने रुपए वापस पाकर पीड़ितों द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए साइबर सेल टीम इटावा पुलिस की प्रशंसा की गई तथा साइबर सेल टीम का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया।