Etawah News : इटावा पुलिस द्वारा थाना बलरई क्षेत्रान्तर्गत हुई महिला की हत्या की घटना का मात्र 12 घंटे में खुलासा

मनोज कुमार राजौरिया । जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना बलरई पुलिस द्वारा थाना बलरई क्षेत्रान्तर्गत हुई महिला की हत्या की घटना में मृतका के पति को आलाकत्ल बांका सहित गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 11.06.2020 को थाना बलरई पुलिस को ग्राम नगला विशुन की ठार में महिला की हत्या के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी । सूचना के आधार पर तत्काल थाना बलरई पुलिस एवं उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया एंव वादी मृतका के भाई मनोज कुमार की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 73/20 धारा 302,323,324 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त हत्या की घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थानाध्यक्ष बलरई को तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में थानाध्यक्ष बलरई द्वारा थाना से टीम गठित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरंतर दबिशें दी जा रही थीं जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मृतका के पति को बीएसटी स्कूल बलरई पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रक्तरंजित आलाकत्ल बांका भी बरामद किया गया ।
अभियुक्त से हत्या के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि एक प्लाट जोकि पत्नी के नाम था जिसे अभियुक्त बेचना चाहता था परंतु मृतका उसे बेचने नही दे रही थी जिसको लेकर हम दोनों में काफी झगडा हुआ और अभियुक्त ने बांका से अपनी पत्नी की हत्या कर दी ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. पिंटू उर्फ रामबाबू नि0 रायपुरा थाना इकदिल हाल पता नगला विशुन की ठार थाना बलरई इटावा
बरामदगी-
1. 01 आलाकत्ल बांका रक्तरंजित ।
पुलिस टीम-श्री सतीश चन्द्र राठौर थानाध्यक्ष थाना बलरई मय टीम ।
सोशल मीडिया सेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , इटावा