Etawah News: इटावा पुलिस के जवानों ने दौडी हाफ मैराथन

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: हर घर तिरंगा अभियान के तहत रिजर्व पुलिस लाइन इटावा से 05 किमी0 की हाफ मैराथन का आयोजित की गयी। जिसमें जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित सहित पीएसी के जवानों ने भी भाग लिया। इस मैराथन का शुभारंभ एसएसपी जय प्रकाश सिंह द्वारा पुलिस लाइन प्रांगण से हरी झंडी दिखाई गई जो कि शहर के प्रमुख चौराहों/ स्थानों से होते हुए पुलिस लाइन में पहुंचकर सकुशल संपन्न हुई।
इस मैराथन दौड का मुख्य उद्देश्य आम जनता को 75वें स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु जागरुक करना रहा। इसके उपरान्त हाफ मैराथन में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मीयों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही भरेह थाना इंस्पेक्टर गोविंद हरि वर्मा के नेतृत्व में हाफ मैराथन निकाली गई। ऊसराहार थाने से थानाध्यक्ष गंगादास गौतम के नेतृत्व में हाफ मैराथन निकाली गई।