Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: नदी में फंसे 3 युवकों के लिए ‘डूबते को तिनके का सहारा’ बनी इटावा पुलिस

संवाददाता दिलीप कुमार

इटावा: एक कहावत तो सभी ने सुनी होगी “डूबते को तिनके का सहारा”…. इस कहावत को सच कर दिखाया है, उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पुलिस ने। जी हां यहां पुलिस कितनी चुस्ती फुर्ती और सूझ-बूझ दिखाते हुए हुए काम करती इसकी बानगी करता है यह मामला। दरअसल क्वारी नदी में कार समेत 3 युवक नदी में डूब रहे थे लेकिन पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तीनों को सकुशल बचा लिया। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर मुख्यालय से जिलाधिकारी श्रुति सिंह और एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया। पुलिस के इस साहसिक कार्य की इलाके में काफी सराहना हो रही है।

Etawah News: Etawah Police became 'straw support for drowning' for 3 youths trapped in the river

112 से मांगी मदद

एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह के मुताबिक चकरनगर सर्किल के बिठौली थाना क्षेत्र के बिठौली गांव निवासी पंकज गांव के ही रहने वाले कल्लू प्रजापति और मध्य प्रदेश के भिंड निवासी मोनू भदौरिया के साथ अपनी कार से बिठौली से भिंड जा रहे थे। इसी बीच हनुमंतपुरा से आगे पाड़री बाबा मंदिर से पहले क्वारी नदी की खार में पानी का बहाव सड़क पर काफी तेज था। पानी के तेज बहाव के कारण कार सड़क पर रूकने के बाद बंद हो गई और कार समेत 3 युवक पानी में फंस गए। मदद की आस के साथ ही घबराहट में उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर सूचना दी।

रस्सी के सहारे पुलिस ने तीनों को सकुशल बाहर निकाला

एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर हनुमंतपुरा चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह और थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। सहसों पुलिस ने क्वारी नदी की खार में कार सहित डूबते 3 युवकों को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस ने नदी में डूबते युवकों को रस्सी के सहारे सकुशल बाहर निकाल लिया। आपको बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम में कार पानी में डूब गई।

 

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स