Etawah News: इटावा पुलिस द्वारा 03 वाहन चोरो को 06 चोरी की मोटरसाइकिल व 01 तंमचा व 06 जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

संवाददाता मनोज कुमार राजौरीया
इटावा: जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 03 वाहन चोरो को 06 चोरी की मोटरसाइकिल, 01 तंमचा व 06 जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार ।
दिनाक 23/10/2020 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी कुछ युवक तेज रफ्तार में मोटर साईकिल को लेकर आते हुए दिखायी दिये जिनको रोकने पर चेकिंग की गयी तो उनके पास से कोई प्रपत्र नही मिला । गिरफ्तार अभियुक्तो की तलाशी लेने पर उसके पास से 01 तमंचा व 06 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से मोटरसाइकिल के जरुरी प्रपत्र मांगे गये तो अभियुक्त मोटरसाइकलि के प्रपत्र नही दिखा सके । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से मोटरसाइकिल के संबंध में कडाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तो द्वारा बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की गयी है एवं अभियुक्तो की निशानदेही पर और भी चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.कुलदीप पुत्र प्रमोद कुमार निवासी उवाली थाना करहल जनपद मैनपुरी
2.गौरव पुत्र उम्मेद सिंह निवासी उवाली थाना करहल जनपद मैनपुरी
3.मंजीत पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी झम्मन लाल कलाडी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
बरामदगी-
1. 06 मोटरसाइकिल(चोरी की हुयी)
2. 01 तंमचा 315 बोर
3. 06 जिंदा कारतूस