Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: बिजली संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर किया आन्दोलन

संवाददाता दिलीप कुमार

इटावा: अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा कर्मियों ने शुक्रवार को जिला इटावा में प्रदर्शन कर धरना दिया, कर्मचारियों ने चेतावनी दी जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Etawah News: Electricity contract workers protested by boycotting work

संविदा कर्मचारियों के चरणबद्ध चल रहे आंदोलन के अनुसार शुक्रवार को इटावा मुख्यालय समेत प्रदेश के सभी मुख्यालयों पर कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन किया गया। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ के बैनर अनेक संविदा कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर डिवीजन कार्यालय प्रांगण में एकत्र हुए, यहां उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर धरना दिया। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ इटावा ने सात सूत्री दिए ज्ञापन में 18 हजार न्यूनतम मजदूर, मस्टर रोल व्यवस्था, 10 लाख बीमा हितलाभ, संविदा कर्मियों को फोटो सहित ई-पहचान पत्र और अनुबंधों के अनुरूप सुरक्षा उपकरण, ठेकेदारों द्वारा भविष्य निधि खाते की केवाईसी आदि की मांगें शामिल हैं।

जिला अध्यक्ष विनय सक्सेना ने कहा कि अब पावर कारपोरेशन से आरपार की लड़ाई का ऐलान हो चुका। जब तक कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी जातीहें, तब तक कार्य बहिष्कार चलता रहेगा। जिला अध्यक्ष विजय सक्सेना की अध्यक्षता में जिला उपाध्यक्ष सुंदर सिंह चौहान, अमित कुमार, कार्यालय मंत्री अमित कुमार, कोषाध्यक्ष मनपाल सिंह, मीडिया सोशल मीडिया प्रभारी सुशील दिवाकर, जिला महामंत्री शिवपाल सिंह यादव, जिला संयोजक रितेश रावत, संगठन मंत्री महेश कठेरिया, विनय मिश्रा, संयुक्त मंत्री प्रशांत यादव, राधेश्याम, व संरक्षक प्रवीण पचौरी तथा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स