Etawah News: बिजली मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियोँ में मौत

संवाददाता आशीष कुमार
जसवंतनगर/इटावा: थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम महासुख निवासी एक बिजली मिस्त्री जो कस्वे मे काम करने के लिए गया था उसकी संदिग्ध परिस्थितियो मे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई बही उसके परिजनो का आरोप है कि उसको मार दिया गया है तथा उसके सिर मे गंभीर चोट लग जाने की सूचना उसके परिजनो को नही दी गई
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मृतक योगेश कुमार जाटव उम्र 40 वर्ष पुत्र स्व0 भोगीलाल का जो पेशे से बिजली मिस्त्री था बह काम के लिए कस्वे के मोहल्ला रामलीला की मडैया मे श्री कृष्ण गुप्ता पुत्र गंगाचरण के यहां गया था प्रातः लगभग साढे 9 बजे उसके सिर पर नसेनी गिर गई जिससे उसके सिर मे गंभीर चोट आई जिसे इलाज के लिए सैफई पीजीआई ने जाया गया जहां से उसे ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद ले जाया जा रहा था इसी दौरान बुधवार लगभग 12 बजे उसकी मृत्यु हो गई
उसके भाई हाकिम सिंह ने आरोप लगाया कि गंभीर चोट लगने के बाद इस घटना की सूचना उसके परिजनो को नही दी गई उसकी हत्या की गई उसके उपर नसेनी फेंक दी गई तथा एक दिन पूर्व उसकी श्रीकृष्ण गुप्ता जिनके यहां बह काम कर रहा था उनसे कुछ कहासुनी हो गई थी उन्होने बताया मृतक भाई योगेश कुमार के कुल 4 नावालिक बच्चे है जिनमे सबसे बडी बेटी दीपशिखा 11 वर्ष, दिव्या 8 वर्ष, प्रतीक 5 वर्ष, तथा परी 3 वर्ष है बह भूमिहीन है तथा मृतक योगेश कुमार की कमाई से ही पूरे परिवार का पालन पोषण होता था घटनास्थल पर पहुॅचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक कर्मबीर सिंह तालान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पीडित परिवार जो भी तहरीर देगा उसकी जांच की जायेगी।