Etawah News: Electric worker injured in road accident
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जनपद के मैनपुरी फाटक पर सूतमिल बिजली घर में तैनात बिजलीकर्मी के साथ हुआ सड़क हादसा, सडक दुर्घटना में बिजलीकर्मी गम्भीर रूप में घायल हो गए। घायल बिजलीकर्मी को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।
आपको बताते चले सूतमिल बिजली घर में तैनात सत्यम निवासी रामलीला रोड बिजलीकर्मी के साथ आज सडक हादसा हो गया, यह सडक हादसा उस समय हुआ जब वो अपनी बहन को पेपर दिलवाने जा रहे थे, पेपर दिलवाने जाते समय दूसरी बाइक को बचाने के चक्कर में अपनी बाइक का संतुलन खो देने से बाइक सडक पर फिसल गयी, जिससे बिजलीकर्मी को चोटे आ गयी। स्थानीय लोगो की मदद से पहुची पुलिस ने घायल बिजलीकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। चिकित्सक ने बताया कि घायल बिजलीकर्मी सत्यम को सर, मुह, हाथ व पैर में चोंटे आयी है।