Etawah News: दिन भर हुई बारिश व तेज हवाओं के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित, कई स्थानों पर पानी घरों व दुकानों में घुसा
संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा: आज पूरे दिन बारिश होने व तेज हवाओं के चलते जीवन अस्त व्यस्त हो गया। लोग घरों से नही निकल पा रहे है तथा जो जहाँ थे वही फस गए या फिर भीगते हुए घर गए।तेज वारिस व हवाओ से समूचे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित है लगातार हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर विद्युत पोल टूट गए ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है साथ ही सड़कों गलियों व कई स्थानों पर जल निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण जल सड़कों, नालियों, पुलों इत्यादि के नीचे इस कदर भर गया कि आने जाने वालों के लिए रास्ता दुबर हो गया ऐसा ही नजारा आज नवीन मंडी इटावा पर देखने को मिला जहां नवीन मंडी के किनारे बनी हुई सभी दुकानों में पानी बुरी तरीके से भर गया है क्योंकि बारिश के पानी की निकासी के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं किए गए वही राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर बने भरथना चौराहा पुल, आईटीआई चौराहा पुल के सर्विस रोडो पर दो-दो फुट पानी देखने को मिला। वहीं रोड पर गड्डो की भरमार है जिन्हें पानी के कारण राहगीर देख नहीं पाए और गड्ढों के कारण कहीं बाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो गये।
बारिश से किसानों को लाभ भी हानि भी
आज लगातार होने वाली बारिश बहुत तेज हवाओं से कुछ किसानों को लाभ भी है तथा अधिकांश किसानों को इससे हानि हैं जनपद इटावा के पचार क्षेत्र के किसान जो अपने खेतों में अधिकांश धान की फसल उगाते हैं और जो फसल अभी लगी हुई है उनको इस बारिश से लाभ है लेकिन पचार क्षेत्र के अलावा किसान अन्य फसलों का भी उत्पादन करते हैं उनको इस बारिश से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है कई किसानों के खेतों में बाजरे की फसल लगी हुई है जो तेज हवा व बारिश के कारण बुरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गई है जिससे बाजरा उत्पादन करने वाले किसानों को इस बारिश से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।