Etawah News: Due to non-disposal of water, the streets / plots become ponds, common people are upset
संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: जनपद के मैनपुरी फाटक के निकट स्थित शांति कालोनी में पिछले तीन-चार दिन में हुई बारिश से गली-मौहल्लों में बारिशव् घरों का गंदा पानी भर गया। जिस कारण मौहल्लों के लोगों व मार्ग पर गुजरने वाले आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नगर के मौहल्ला शांति कालोनी निवासियों ने बताया कि जनवरी माह की सर्दी और पिछले तीन से चार दिनों की बारिश का सितम आम जनमानस के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। क्यूंकि यहां लोगों ने लाखों रुपये की लागत से आलीशान भवनों का निर्माण कराया है। लेकिन, बीते कई वर्षो से जल निकासी की उपर्युक्त व्यवस्था न होने से मोहल्ले की गलियां व् खाली पड़े प्लाट अब तालाब की शक्ल ले चुके हैं। कुछ गलियों व् खली प्लाट में दो से तीन फीट पानी जमा हो जाता है।

बारिश का मौसम स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बन जाता है। जिस कारण मौहल्लें के मार्ग के किनारे तालाब व बारिश का गंदा पानी भरा हुआ है। लोगों को मार्ग पर गुजरने में काफी परेशानी हो रही है। वहीं मार्ग पर गंदा पानी जमा होने से मच्छर के पैदा होने व बीमारी फैलने का डर सता रहा है। मौहल्लें निवासियों ने बताया कि नगरपालिका को भी इस बारे में कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई निदान नहीं हुआ है।