Etawah News: Dr. Vivek Yadav honored again for special contribution in the world of education
ब्यूरो सम्वाददाता
इटावा: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा की धरती पर रहकर निरंतर शिक्षा जगत में उत्कृष्ट योगदान कर रहे सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन (एसएमजीआई) इटावा के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव को एक बार फिर से शिक्षा जगत में उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।
ज्ञात हो कि, डॉ. विवेक यादव को यह सम्मान मॉरीशस के विदेश मंत्री एलन गनू,सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी,परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज और सयुंक्त सचिव जे. पी.चतुर्वेदी, पूजा बजाज, राघव बजाज, ट्रस्टी आईएमटी द्वारा सम्मिलित रूप से इंडिया हैबिटेट सेंटर,नई दिल्ली में प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि, मॉरीशस के विदेश मंत्री एलन गनू आजकल भारत की अध्यक्षता में आयोजित हो रहे G-20 देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में विशेष आमंत्रित देश के विदेश मंत्री के रूप में पधारे हुए हैं। डॉ. विवेक यादव के साथ-साथ इस कार्यक्रम में देश भर के सीबीएसई विद्यालयों के 50 अन्य शिक्षाविदों को भी सम्मानित किया गया।
