Etawah News: हाथ में तिरंगा लेकर पैदल मार्च पर निकले डीएम व एसएसपी
तिरंगा हाथ में थाम सड़कों पर निकले डीएम व एसएसपी

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी अवनीश राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में तिरंगा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं हाँथ में तिरंगा लेकर प्रतिभाग किया तथा शहर वासियों को इस अभियान के बारे में जागरूक किया। तिरंगा यात्रा में के के महाविद्यालय, के के इंटरकॉलेज और राजकीय इंटरकॉलेज के एनसीसी के कैडिट समेत कई विभागों के कर्मचारी और नागरिक शामिल हुए तिरंगा रैली की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। कि जैसे-जैसे रैली आगे बढ़ती गई लोग स्वतः स्फूर्त ढंग से हाथों में तिरंगा लेकर रैली में शामिल होते गए। तिरंगा रैली में सैकडों लोगों ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा जन जागरूकता रैली के अवसर पर कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगॉठ के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को गॉव व शहर के प्रत्येक घरों पर मनाये जाने हेतु, लोगों को जागरूक करने तथा इस कार्यक्रम में जन सहभागिता सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से यह रैली निकाली जा रही है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है इस के क्रम में आने वाली 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में अनिवार्य रूप से तिरंगा झंडा फहराकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा आजादी की 75वीं वर्षगॉठ को हर्षोल्लास के साथ मनायें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद, जिलाविद्यालय निरीक्षक राजू राणा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी समेत कई विभागीय अधिकारी हुए शामिल।