Etawah News: सपा के ‘नाम लिखाओ छूट ना जाओ’ अभियान के तहत जिलाध्यक्ष ने किये नामांकन

संवाददाता: महेश कुमार
इटावा: सपा मुखिया अखिलेश यादव के 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी ने बिजली उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिए है। सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने प्रेसवार्ता कर अभियान के शुरू होने की जानकारी दी। गोपाल यादव ने बताया कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली पाने के लिये नाम लिखाओ छूट ना जाओ के तहत एक फॉर्म भरना पड़ेगा। आज से सपा के कार्यकर्ताओ ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर घर जाकर उपभोक्ताओं के फॉर्म भरवाना शुरू कर दिया है।
समजवादी पार्टी 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा कर चुकी है। इस घोषणा को वोटरों तक पहुंचाने के लिए फार्म भरवाने की रणनीति बनाई गई है। अभियान की घोषणा करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि 19 जनवरी से हर कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ के परिवारों के बीच जाकर फार्म भरवाएगा।
परिवार के जिस मुखिया के नाम से कनेक्शन है, उसके नाम से फार्म भरा जाएगा। जिन लोगों के पास अभी तक कनेक्शन नहीं है और वे कनेक्शन लेने की योजना बना रहे हैं, उनके राशन कार्ड या आधार कार्ड में लिखे गए नाम फॉर्म में भरा जाएगा। यह सुविधा जल्द ही डिजिटल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।