संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा- आगामी पंचायत चुनाव एवं होली के त्यौहार की सुरक्षा व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदया इटावा की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा के मीटिंग हॉल में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा पीस कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग आयोजित की गई
बैठक में जिलाधिकारी महोदया द्वारा आगामी पंचायत चुनाव एवं होली के त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल कराने एवं आपसी सौहार्द तथा भाईचारे को बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष तथा पीस कमेटी के सदस्य एवं विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित एवं संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।