Etawah News : जिला कांग्रेस महासचिव ने अपने आवास पर निसहाय, गरीवों को भोजन विरतण किया

संवाददाता रिषिपाल सिंह : इटावा बसरेहर स्थानीय कस्बा में कोरोना महामारी के चलते जिला कांग्रेस महासचिव राम कुमार सविता ने अपने आवास पर भूखे बेसहारा विकलांग तकरीबन एक सैकड़ा लोगों को भोजन वितरण किया।
श्री सविता ने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश कांग्रेस कमेटी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के दिशानिर्देशों से कोई भी भूख से परेशान ना हो ।उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सभी अमीर
तबके के जैम मानस से आव्हान किया इस कठिन समय में समाज के हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों की मदद करें इसी को ध्यान में रखते हुए जनपद इटावा उत्तर प्रदेश के कस्बा बसरेहर में कांग्रेसी नेता राम कुमार सविता ने प्रतिदिन के लिए असहाय,
विकलांग, मजदूरों को भोजन व्यवस्था की। उन्होंने प्रदेश के सभी व्यक्तियों से अपील में कहा कि वह सभी अपने अपने घरों में रहे और आपस से एक दूसरे से 1मीटर की दूरी बनाए रखे इसके साथ साथ समय
समय पर हाथो को साबुन इत्यादि से धोएं और घर से बाहर निकले समय अपने मुह को मास्क अथवा किसी कपड़े से ढके।