Etawah News: Departmental officers and contractors sabotaging pothole free campaign
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जिले में गड्ढा मुक्त अभियान की रफ्तार सबसे सुस्त दिखाई दे रही है। साथ ही संबधित विभाग के अधिकारियों पर इस बात का कोई हिसाब नहीं है कि अब तक कितना पैच वर्क पूरा हो चुका और कितना बाकी है। गौरतलब है शहर के वार्ड नम्बर 36 लक्ष्मण कॉलोनी में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बुधवार रात बनाई गई सड़क देख वहा के वाशिंदों के होश उड़ गए। वार्डवासियों का कहना है इससे अच्छा तो सड़क नहीं बनी थीं, वही सही था। बुधवार रात हॉटमिक्स से खराब गुणवत्ता की सड़क बनाई गई, जिससे चंद घण्टों बाद सड़क की हालत खराब होती दिख रही है।
सभासद मनोज चौधरी उर्फ बल्ले ने बताया कि रात में मौके पर जाकर सड़क बनवाने वाले ठेकेदार या उनके प्रतिनिधि से विरोध दर्ज कराया गया तो उस पर उनका बयान है कि “खुद ही क्यों नहीं बना लेते हो जाकर, अभी तुम हमें जानते नहीं हो, हम तो ऐसी ही सड़क बनाएंगे”। आरोप है कि ठेकेदार मिट्टी के ऊपर डामर गिट्टी बिछा कर चले गए। वार्ड निवासी बताते हैं कि रद्दी किस्म सड़क बनाई गयी है। कुछ बजरी, डामर मिलाकर केवल काली की गई है। जिसे बनाने से पूर्व न ही अच्छी तरह से धूल, मिट्टी साफ की गई है और न ही गुणवत्तापूर्ण मटेरियल का प्रयोग किया गया है। बनी सड़क चार दिन में ही उखड़ जाएगी। बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य ने कहा ऐसा कार्य सरकार के विकास कार्य पर बट्टा है। ठेकेदार से पुनः सड़क सही तरह से बनवाई जाए, तब तक पेमेंट रोक दिया जाए।