Etawah News: डीबीए कार्यकारिणी का चुनाव शांतिपूर्ण ठंग से सम्पन्न, शाम 5 बजे से मतगणना

ब्यूरो संवाददाता: मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए बुधवार को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ जिसमे बड़ी संख्या में वकील कलेक्ट्रेट पहुंचकर मतदान करते रहे। जंहा शाम होते होते मतदान चार बजे मतदान थम गया। मतदान में कुल 821 मतों में से 756 वोट अधिवक्तागण द्वारा डाले गए। शाम 5 बजे से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में मतों की गिनती शुरू होगी और देर रात्रि तक समस्त पदों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। कचहरी और आसपास के इलाके में अपने अपने प्रत्याशी के प्रति काफी खासी गहमागहमी देखने को मिलती रही।
विभिन्न पदों के प्रत्याशिगण व उनके समर्थक तथा सहयोगी सुबह 8 बजे से मतदान के मुख्य द्वार पर मतदाताओं से वोट मांगने व मान मनुब्बल करने में डटे रहे। अंतिम क्षणों तक उम्मीदवारों के बीच एक-एक वोट के लिए रस्साकशी होती रही। शाम 4 बजे तक बुद्धिजीवियों का चुनावी यज्ञ शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। शान्तिपूर्ण मतदान हेतु भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा और शांति व्यवस्था के मद्देनजर थाना सिविल लाइंस व थाना भरेह के थानाध्यक्ष अपने पुलिस कर्मियों के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। चुनाव करा रही है एल्डर्स कमेटी के प्रवक्ता मोहसिन अली ने बताया कि मतदान संपन्न होने के तत्काल बाद मतगणना शुरू करा दी जाएगी और देर शाम तक चुनाव नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।