Etawah News: साइबर सेल ने दो पीड़ितों के रुपये वापस कराए

इटावा: जिले में बीते दिनों साइबर ठगी का शिकार हुए दो व्यक्तियों के खातों से पार हुई दस हजार व पांच हजार की रकम को इटावा साइबर सैल पुलिस टीम ने वापस कराया। साइबर ठगों द्वारा ठगी गई रकम के वापस मिलने पर पीड़ितों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।
इटावा शहर के न्यू कालोनी चौगुर्जी के रहने वाले अल्क्षेन्द्र कुमार तिवारी के खाते से साइबर ठगों ने 19 अक्टूबर को धोखाधड़ी करके उनके बैंक खाते से पांच हजार रुपए पार कर दिए थे। जबकि इसी तरह कोतवाली क्षेत्र के अकालगंज मोहल्ले के रहने वाले विनय जैन ने तीन दिसम्बर को अपने साथ साइबर फ्रॉड होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने खाते से दस हजार रुपए पार हो जाने की सूचना दी थी। दोनों पीड़ितों ने एसएसपी जय प्रकाश सिंह के माध्यम से पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
साइबर सेल की टीम ने विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य जुटाए। बैंक अधिकारियों से बातचीत की। साइबर सेल की कार्रवाई के बाद शुक्रवार को अल्क्षेन्द्र व विनय जैन के बैंक खाते में निकाली गई पांच हजार व दस हजार रुपए वापस आ गए। अपने रूपये वापस पाकर दोनों पीड़ितों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए साइबर सैल टीम व इटावा पुलिस की प्रशंसा की गई तथा टीम का विशेष धन्यवाद दिया। वहीं एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने साइबर सैल टीम के इस सराहनीय कार्य पर टीम प्रभारी उपनिरीक्षक भानू प्रताप सिंह, कांस्टेबल बृजेश गोला को सम्मानित किया।