Etawah News: भारत विकास परिषद इटावा तुलसी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन किया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: भारतीय संस्कृति की पोषक भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में रामचरितमानस पर आधारित दोहा, छंद, सोरठा एवं चौपाई के वाचन द्वारा अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन अर्चना मेमोरियल सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज मे भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया गयाl
आगन्तुक अतिथियों का अछत, रोली लगाकर स्वागत, वंदन डॉ काजल ने कियाl प्रांतीय पदाधिकारी शमीम बेगम ने परिषद के कार्यों का परिचय उपस्थित लोगों के मध्य दियाl अंताक्षरी का शुभारंभ सचिव नीलिमा चौधरी ने तुलसी रचित मानस के केवट संवाद के छंद
“रावरे दोष न पायन को पग धूरि को भूरि प्रभाव महा है
पाहन ते बन वाहन काठ को कोमल है जल खाई रहा है
पावन पाँय पखार के नाथ चढ़ायहु आयसु होत कहा है
तुलसी सुनि केवट के वर वैन
हँसे प्रभु जानकी ओर हहा है।”
को पढ़कर कियाl इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीतू भदौरिया ने प्रतिभागियों को उनके शुद्ध एवं स्पष्ट वाचन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से निसंदेह युवा पीढ़ी संस्कारित होगीl
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवपाल सिंह ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए भविष्य मे भी इस प्रकार के आयोजन कराते रहने को परिषद को प्रेरित कियाl अंत्याक्षरी की संयोजिका अनीता सिंह एवं श्यामला पांडे ने बताया कि आज संपन्न हुई प्रतियोगिता में लगभग एक सैकड़ा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कियाl निर्णायक की भूमिका पंकज कुमार सिंह चौहान एवं मंजू सिंह ने पूर्ण कीl
तुलसी अध्यक्ष अंजू चौधरी ने विजेताओं के नाम घोषित करते हुए बताया कि आज संपन्न हुई अंताक्षरी में शुभांगिनी यादव ने प्रथम, अनम ने द्वितीय, हर्ष यादव ने तृतीय एवं इवा शाक्य ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया है सभी विजेताओं को मंच पर पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन नीलिमा चौधरी द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल ता पूर्वक संपन्न कराने में विद्यालय परिवार एवं तुलसी के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा