Etawah News : जिला अस्पताल में COVID-19 सैम्पल कलेक्शन बूथ हुआ बनकर तैयार

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : दो जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के बाहर सैम्पल कलैक्शन बूथ बनकर तैयार हो गया है। बुधवार को इस बूथ का परीक्षण भी किया गया। अभी तक वार्ड में ही जो भी संदिग्ध मरीज आते थे। वहीं पर उनका सैम्पल लिया जाता था इससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी खुद को असुरक्षित मानते थे। सैम्पल कलैक्शन बूथ जो तैयार हुआ है। इसमें संदिग्ध मरीज को बाहर बैठाया जाएगा और लैब टैक्नीशियन बूथ के अंदर रहकर अपने दोनों हाथों को बाहर निकालकर मरीजा का सैम्पल ले सकेगा। बडे़ महानगरों की तर्ज पर जिला अस्पताल में सिर्फ दो दिन के अंदर यह कलैक्शन बूथ बनकर तैयार हुआ है । दो दिनों में कुल 21 मरीज आइसोलेशन में भर्ती हुए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दो दिनों में कुल 21 संदिग्ध मरीज भर्ती किए गए हैं। जिसमें से 12 लोगों का सैम्पल मंगलवार को जांच के लिए सैफई मेडिकल युनिवर्सिटी भेजा गया था। लेकिन इनमें से अभी किसी की भी रिपोर्ट नहीं आई है। मंगलवार को चितभवन गांव में रुकने वाले जमातियों के सम्पर्क में गांव के दस लोग आए थे। वहीं शहर के भी दो लोग इनके सम्पर्क में रहे थे। इन 12 लोगों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। वर्न यूनिट में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड मंगलवार को फुल हो गया था। इसके बाद बुधवार को जो आठ लोग जिले के विभिन्न स्थानों से आए थे। उन सभी को महिला अस्पताल की एमसीएच विंग में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। भर्ती होने वालों में बकेवर के बिवौली गांव के भाई-बहिन सहित आधा दर्जन लोग शामिल हैं। इसके अलावा अशोक नगर व रतन नगर का भी एक-एक संदिग्ध मरीज यहां पर भर्ती है। कुछ लोगों के परिवारीजन अपने घर से भोजन लेकर पहुंचे थे लेकिन उन सभी को बैरंग लौटा दिया गया। वार्ड में भर्ती सभी लोगों को अस्पताल प्रशासन के द्वारा भोजन आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं।