Etawah News: कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष ने आवास हीन को त्रिपाल भेंट की ।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा/बसरेहर: ग्राम पंचायत बरालोकपुर में भरी बरसात में अपना जीवन यापन करने वाले श्री सुरेश शाक्य के पास मकान की व्यवस्था ना हो पाने के कारण बरसात में अपना जीवन यापन कर रहे है जबकि समूचे देश मे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास वितरित किये गये है लेकिन आज कई परिवार ऐसे है जिनके पास सिर ढकने के लिए छत नहीं है कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष ने त्रिपाल मुहैया करा कर उनको और उनके परिवार को जीवन यापन करने के लिए रास्ता दिखाया
साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिला प्रशासन ऐसे गरीब परिवारों को चिन्हित कर शासन द्वारा मकान उपलब्ध कराने की पुरजोर कोशिश करें| ऐसे तमाम परिवार हैं जो आज खुले आसमान के नीचे बरसात में अपना जीवन यापन करते हैं प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें आवाज उपलब्ध करा कर गरीबों की मदद करें जिससे गरीब अपना अपने बच्चों का जीवन यापन कर सकें | प्रतिवर्ष कई परिवार बरसात, गर्मी व सर्दी के चलते अपना जीवन गवां देते है या तो उनको सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं होती या फिर यह योजनाये गरीबो तक पहुचने से पहले ही अपना दम तोड़ देती है |