Etawah News: By removing the arrogant government, Akhilesh Yadav will be made the Chief Minister
संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के कहने पर अपनी पार्टी बनाई और एक बड़ा संगठन भी तैयार कर लिया था। साल भर पहले 100 प्रत्याशी घोषित करने के बावजूद पार्टी व चुनाव चिन्ह का बलिदान कर दिया तो गठबंधन में सिर्फ एक सीट दी गई तब भी अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाएंगे। श्री यादव ने यहां सांय 4 बजे कचौरा रोड स्थित एक कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने फिर वही बात दोहराई कि उन्हें गठबंधन में सिर्फ एक सीट फिर भी इस बात का कोई मलाल नहीं है। जानता की मांग पर भाजपा को हटाने के लिए समाजवादी पार्टी को एक होना है श्री यादव ने अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की परिवर्तन यात्रा रैली मथुरा से इटावा जसवंतनगर तक निकाली थी आज पार्टी छोड़ दी चुनाव चिन्ह छोड़ दिया।उन्होंने कहा कि वह हमेशा भाजपा के विरोधी रहे हैं अब मिलकर गठबंधन के जरिए भाजपा को हराने का काम करेंगे।

श्री यादव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जितना झूठ कोई नहीं बोलता है और मुख्यमंत्री संत होकर भी इतना अहंकार में रहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी वादे झूठे निकले और जनता के साथ धोखा देने वालों को जनता हटाना भी जानती है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में बिना सोचे समझे रेल बस बंद कर दीं थीं। दवाइयां व ऑक्सीजन तक उपलब्ध नहीं थी और आज भी सरकारी अस्पतालों में दवाइयां नहीं हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, प्रसपा जिला महासचिव अजेंद्र सिंह गौर, नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, मोहित सनी यादव, तोफान यादव, खन्ना यादव, अनवर सिंह, बल्लू यादव, खन्ना यादव एवं बिहार से आये जयप्रकाश इत्यादि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।