Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: व्यापार मंडल ने व्यापारियों को मतदान के लिए किया जागरूक

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल(बंसल गुठ) इटावा द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों में आज मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर व्यापारियों को मतदान के लिए किया जागरूक। नगर पालिका परिषद से व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मतदान के लिए शपथ ग्रहण की और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी एवं शहर कोतवाल टीपी वर्मा ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ नगर पालिका चौराहा तहसील चौराहा बलदेव चौराहा राजा गंज चौराहा कोतवाली पक्की सराय सहित शहर के प्रमुख बाजारों में डोर टू डोर चलकर पर्चा वितरण किया और लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया।

Etawah News: Vyapar Mandal made traders aware of voting

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने व्यापारियों से अपील की “छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान” “लोकतंत्र का मजबूत आधार मतदान” महिला जिला अध्यक्ष मीना सिंह राजपूत महिला नगर अध्यक्ष ऋचा कुशवाहा ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है जो देश का भविष्य तय करता है।जिला मंत्री इक़रार अहमद ने अपील की अधिक से अधिक मतदान कर लोकतन्त्र के वोट की शक्ति से अच्छे विधायक बनाकर सदन में भेजें। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल आप से अपील करता है अपना मत अवश्य करें और एक जागरूक मतदाता बने।

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरि शंकर पटेल ने नगर पालिका परिषद में व्यापारियों को शपथ दिलाई
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन, महिला जिला अध्यक्ष मीना सिंह राजपूत, महिला नगर अध्यक्ष ऋचा कुशवाहा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि शंकर पटेल,डॉ० संतोष राठौर, जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी, सतीक मंसूरी, जिला मंत्री इकरार अहमद, संजीव राजपूत, संतोष कुमार,युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा, नगर मंत्री उमेश कुशवाहा, अभिषेक जैन, सलमान राईन सोनू राठौर अनुज राठौर, अशोक कुमार कुशवाहा बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स