Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: व्यापार मण्डल ने अक्षय तृतीया और ईद-उल-फितर की दी नगर वासियो को बधाई

जनवाद संवाददाता

इटावा: 14 मई दिन शुक्रवार को अक्षय तृतीया और ईद -उल- फितर का त्यौहार आपसी एकता एवं गंगा जमुनी तहजीब को कायम करते हुये इटावा शहर में मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं सदर संरक्षक आकाशदीप जैन बेटू ने सभी व्यापारी भाइयो को व्यापार मण्डल इटावा शहर की समस्त कार्यकारिणी की और से बधाई प्रेषित करते हुये कहा कोरोना संक्रमण काल मे लॉक डाउन के चलते त्यौहार सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुये घरों में रहकर मनाये मास्क का प्रयोग करते हुये सोशल डिस्टेंस बनाये रखे।

शुभकामनाएं देने वालो में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामिल कुरैशी, महामंत्री ओम रतन कश्यप, अनवार हुसैन, रजत जैन, सरदार मनदीप सिंह, सर्राफा कमेटी अध्यक्ष मुन्ना बाबू, कोषाध्यक्ष विशाल गुप्ता, अमित तिवारी, आलोक गुप्ता, राहत हुसैन रिजवी, नबी मन्सूरी, बी.के. यादव, सौरभ दुबे, राम सिंह सभासद, मुस्तकीम राईन, वैध प्राणेश वर्मा, श्रीमती प्रमिला पालीवाल, मु.अनीस, वी.एस. कुशवाह, विकास जैन दूध वाले, इश्तायक कुरैशी, सरताज अहमद, विपिन कुशवाहा, अमित गुप्ता, पावेन्द्र शर्मा, गुलशन महरोत्रा , जैनुल आबदीन, सैयद लकी, रेडीमेड एसोसिएशन अध्यक्ष अभय टंडन, पंकज शर्मा, गजेन्द सिंह, नमित अग्रवाल, अविनाश चौरसिया, लखन सोनी, मुमताज अन्सारी, उमाकांत दीक्षित, मुकुल बुलानी, अम्बुज त्रिपाठी, मु. तहसीम, युवा जिला महामंत्री रिंकू यादव, अखिलेश शर्मा, युवा शहर अध्यक्ष अजय गुप्ता, प्रशान्त दीक्षित, डीएस चौहान आदि प्रमुख हैं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स