Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: एनसीसी छात्राओं से भरी बस को अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर

संवाददाता महेन्द्र बाबू
इटावा: किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम नगला अखे के पास एनसीसी की परीक्षा देने जा रही छात्राओं से भरी बस को अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर एक दर्जन से अधिक छात्राएं। इटावा के कर्मक्षेत्र महाविद्यालय की छात्रायें फरुखाबाद एनसीसी की परीक्षा देने जा रही थी तभी किशनी थाना क्षेत्र में अज्ञात ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल छात्राओं को सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया।

रविवार सुबह इटावा से एक रोडवेज से अनुबंधित बस यूपी 75 एम 5849 कर्मक्षेत्र महाविद्यालय इटावा की एनसीसी केडेट्स छात्राओं को लेकर फतेहगढ़ जा रही थी। बस में सवार 37 केडेट्स सी सर्टिफिकेट की परीक्षा देने डीएनसी फतेहगढ़ में देने जा रहे थे। एनसीसी छात्राओं के साथ बस में ड्राइवर, कंडक्टर समेत लगभग एक दर्जन अन्य लोग भी सवार थे। छात्राओं के साथ बस किशनी क्षेत्र के ग्राम नगला अखे के निकट पहुंची तभी सामने से आए तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तेज धमाका हुआ और बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार होने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े और एनसीसी कैडेट्स की मदद में जुट गए। दुर्घटना में केडेट्स रिनी, शुबी बानो, दीक्षा, करिश्मा रचना खुशबू, मोनिका, आरती, रीना, मोहनी, रीना, शोभा, श्रष्टि, जूली, कशिश समेत बस में सवार अन्य यात्री ऋषभ भरथना, गुड्डू निवासी बरहीपुरा इटावा व विनोद भी घायल हुए हैं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स